गिरिडीह । गिरिडीह के मधुबन में एनडीए और आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने चौधरी पर आरोप लगाया कि उन्होंने पांच साल तक अपने संसदीय क्षेत्र की उपेक्षा की। उनकी सुधि नहीं ली और न ही गिरिडीह में अपेक्षित विकास हुआ है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शोर-शराब किया और चौधरी के खिलाफ नारे लगाये। इसदौरान सांसद चौधरी को मुश्किल से बोलने का अवसर मिला। बता दें कि मुधबन में चंद्रप्रकाश चौधरी बीजेपी की विधानसभा स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे।

90 फीसद बीजेपी कार्यकर्ता को तरजीह देंगे
शोर-शराबा और हंगामा को देखते हुए चंद्रप्रकाश चौधरी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि अगले टर्म में वह उनकी अपेक्षाओं पर उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे। साथ ही आश्वासन दिया कि जीतने पर वह 90 फीसद बीजेपी के लोगों को सांसद प्रतिनिधि बनायेंगे। इसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए। चौधरी ने कहा कि आजसू के 10 फीसद लोगों को सांसद प्रतिनिधि बनायेंगे। सांसद प्रतिनिधियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जायेगा। साथ ही कार्यकर्ताओं से चुनाव कार्य में पूरे उत्साह से जुट जाने के लिए कहा। उन्होंने बीजेपी औरआजसू से नये वोटरों को जोड़ने की सलाह दी। अबकी बार 400 के पार का नारा बुलंद करने की अपील की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version