रांची। एसबीआइ बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से दस्तावेज लेकर लोन पास कराकर बैंक अकाउंट में पैसा जमा कर ठगी मामले में सीआइडी की टीम ने पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। यह आरोप पत्र कमल कुमार सिंह, मोहम्मद जमीर मियां, बिट्टू कुमार रजक, मेहुल कुमार और राहुल कुमार के खिलाफ दायर किया गया। रामगढ़ और पतरातू इलाके में रहने वाले ये आरोपी बैंक अधिकारियों को पांडेय गिरोह के नाम से डरा धमका कर लोन पास करवाते थे।
सीआइडी ने इन्हें 16 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार किया था। सीआइडी थाना में दर्ज शिकायत के आधार पर सीआइडी ने 9 नवंबर 2023 को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। रामगढ़ और पतरातू इलाके मे रहने वाले अधिकतर सीसीएल कर्मी आरोपियों के टारगेट में रहते थे। ये आरोपी लोन दिलाने के नाम पर लोगों से दस्तावेज लेकर एसबीआइ से उनके नाम पर लोन लेते थे। बिना उनकी जानकारी के लोन पास कराकर उनके पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेते थे।