रामगढ़। रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर चुटूपालू घाटी में शनिवार को हुए सड़क हादसे में घायल दो सीसीएल पदाधिकारियों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनकी पहचान कर्मा कोलियरी के असिस्टेंट मैनेजर भारत केसरी और कुज्जू जीएम ऑफिस में डिप्टी मैनेजर के पद पर पदस्थापित सीतेश कुमार के रूप में हुई है। वे दोनों वेन्यू कार से रामगढ़ की तरफ आ रहे थे। उनकी कार को ट्रक ने जब अपनी चपेट पर में लिया तो उनके कार के परखच्चे उड़ गए।
ट्रक ने उनकी गाड़ी को मुख्य मार्ग से घसीटते हुए सीधे पहाड़ की तरफ पहुंचा दिया, जहां ट्रक और कार दोनों गाड़ियों की चट्टान से टक्कर हो गई। पुलिस ने जब दोनों को गाड़ी से बाहर निकाल तो ऐसा लगा जैसे वह उनका आखिरी समय है। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। उसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। रांची में वे दोनों अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
इधर, पुलिस ने मृतक बाइक सवार की भी पहचान कर ली है। मृतक तारकेश्वर महतो (42 ) होंडा शाइन बाइक जेएच 01 डीआर 6136 से रांची की ओर से रामगढ़ की तरफ आ रहे थे। उन्हें भी ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी थी। तारकेश्वर प्रसाद महतो वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के सारूबेड़ा के रहने वाले थे।
सात रेफर, दो का रामगढ़ में चल रहा इलाज, पांच को भेजा गया
रामगढ़ सदर अस्पताल से घायल गुमला निवासी कमलेश भगत, रांची रातू निवासी भरत केसरी, रांची निवासी सीतेश कुमार, अरगोड़ा निवासी दीक्षा कुमारी, हटिया निवासी पंकज कुमार, गुमला निवासी जनार्दन साव और राजेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।
रांची निवासी सुमित माहेश्वरी और लपंगा निवासी रुस्तम अंसारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती रखा गया है। इसके अलावा लोहरदगा निवासी कुलेश्वर उरांव, चितरपुर निवासी खुदा बख्श, गोमिया निवासी केदारनाथ, उड़ीसा निवासी जलधर और रांची निवासी लक्ष्मण उरांव को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है।