गोड्डा। जिले की बसंतसराय थाना पुलिस ने एक युवती की हत्या के मामले का उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी मृतका का मौसेरा भाई है। जो अपने दोस्त के साथ मौसी के घर पहुंचा था। दोनों ने खाना-पीना खाकर पार्टी मनायी। देर रात बहन को बहला-फुसला कर घर के बाहर खलिहान की तरफ ले गये और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध किये जाने पर दोनों ने मिल कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी।

शव को छिपाने की नीयत से खलिहान में पुआल से ढंक कर दोनों मौसी घर में सो गये, ताकि किसी को पता नहीं चल सके और सुबह दोनों घर से भाग निकले। पुलिस ने मृतिका के मौसेरा भाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मृतिका का भाई सुमित कुमार उर्फ सन्नी कुमार और उसका दोस्त नितिश कुमार के नाम शामिल हैं। दोनों आरोपी बिहार के भागलपुर जिले के गोरडीहा थाना क्षेत्र के रहनेवाला है।

पुलिस के अनुसार 31 मार्च को बसंतराय थाना क्षेत्र के गोरगामा गांव से एक लड़की का शव खलिहान में छिपा कर रखे हालत में बरामद किया गया। इस संदर्भ में मृतिका के पिता बोंगी मंडल के फर्दबयान के आधार पर बसंतराय थाना (कांड संख्या-19/24) हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं मामले के उद्भेदन के लिए गोड्डा एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया। एसआइटी की टीम अनुसंधान करते हुए तकनीकी सहयोग से नितिश कुमार और सुमित कुमार उर्फ सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी ने अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version