धनबाद। धनबाद के बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर वहाँ खड़ी 8 गाड़िया जल कर खाक हो गयी। सभी गाड़िया बरवाअड्डा थाना के द्वारा जब्त की गयी थी।

जैसे ही आग लगी कृषि बाजार समिति के लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़िया लेकर मौके पर पहुंचे दीपक कुमार और उनकी टीम ने घंटो मसाकत के बाद आग पर कबू पाया ,जिससे एक बड़ी घटना घटने से बच गयी।

बरवा अड्डा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जहाँ आगजनी की घटना घटी है, वहां 400 से भी ज्यादा दुकाने है और थाना द्वारा जब्त 5 दर्ज़न से ज्यादा गाड़िया इसी कैंपस मे खड़ी की गयी है। जिसमे तीन डीज़ल से भरे टैंकर भी वहीं लगा हुआ है। यदि आग इन टैंकर में लगती तो बड़ी घटना घट सकती थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version