रांची। लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में डमी कैंडिडेट पर निर्वाचन आयोग की तेज नजर रहेगी। इस संबंध में गुरुवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रवि कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि डमी कैंडिडेट की पहचान करने के साथ सख्त कार्रवाई किये जाने की भी तैयारी है। आयोग के संज्ञान में आया है कि डमी कैंडिडेट के नाम पर दूसरे कैंडिडेट चुनावी खर्च मैनेज करते हैं। के रवि कुमार ने यह भी कहा कि इस बार चुनाव में कैंडिडेट के लिए गाड़ियों का परमिट फूलप्रुफ होगा। इसके लिए आयोग के स्तर से स्टैंडर्ड फॉर्मेट बनाया गया है। यह सात तरह का होगा। इसका डुप्लीकेट बनाना मुश्किल होगा। इसमें कोडिंग और माइक्रो चिप जैसी व्यवस्था होगी। इसे गाड़ी के स्क्रीन पर लगाना अनिवार्य होगा। वहीं गाड़ी बदलने पर परमिट सरेंडर कर नयी गाड़ी का परमिट लेना होगा।
पहले दिन एक भी नॉमिनेशन नहीं
सीइओ के मुताबिक लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए झारखंड में चार लोकसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन गुरुवार से चालू हो गया है। पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ है।