-साहस है तो मोदी को नोटिस जारी करे चुनाव आयोग
रांची। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दो राष्ट्रीय दलों को स्टार प्रचारकों के संबंध में नोटिस भेजे जाने पर झामुमो ने एतराज जताया है। केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग ने दो राष्ट्रीय दलों को दो नोटिस भेजा है। दोनों पार्टियों से स्टार प्रचारकों के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है। चुनाव आयोग ने ऐसी परंपरा की शुरूआत पहली बार की है। चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। दूसरा स्पष्टीकरण दिलीप घोष से मांगा गया। पीएम नरेंद्र मोदी को नोटिस क्यों नहीं, यह बहुत बड़ा सवाल है। कहा कि गिरिराज सिंह की भाषा पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है। बीजेपी के कई अन्य नेता गलत भाषण और बयानबाजी करने से बाज नहीं आते हैं, लेकिन चुनाव आयोग उन नेताओं पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।

इवीएम पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला मान्य
सुप्रीम कोर्ट ने इवीएम से वोटिंग की मान्यता को वैध करार दिये जाने के फैसले पर कहा कि यह अंतिम फैसला नहीं है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिर से सुनूंगा यदि कोई शिकायत है। अगर शिकायत है, तो उसकी जांच भी हो सकती है। बशर्ते जांच का खर्च शिकायतकर्ता को देना होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version