रांची। पर्यावरण अध्ययन विभाग की संकाय सदस्य अमृता लाल की लिखित दो पुस्तकों का प्रशासनिक भवन के सम्मेलन कक्ष में कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने विमोचन किया। ये पुस्तकें ब्यूटिया मोनो स्पर्मा, द फ्लेम ऑफ फॉरेस्ट और एनवायरनमेंटल साइंस प्रैक्टिकल के नाम से शीर्षांकित है। कुलपति तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि दोनों पुस्तकें विद्यार्थियों को केंद्र बिंदु में रखने के साथ नयी शिक्षा नीति को ध्यानगत रखकर लिखी गयी है। अमृता लाल ने कहा कि विद्यार्थी के तौर पर अध्ययन और अध्यापन के उपरांत यहां से ही अपनी दो पुस्तकों का प्रकाशन गौरवान्वित करने वाला पल है। नमिता सिंह, नमिता लाल, प्रो राजेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
Previous Articleचुनाव आयोग ने की नयी परंपरा की शुरूआत: सुप्रियो भटाचार्य
Next Article टीबीजेड द ओरिजनल में सस्ते दर पर सोना