-लोकसभा चुनाव में ढुल्लू महतो आज, मनीष जायसवाल और जेपी पटेल 1 मई को करेंगे नामांकन
पॉयंटर-कल्पना के नामांकन में मुख्यमंत्री समेत महागठबंधन के अन्य नेता हुए शामिल
-नामांकन के बाद जनसभा को किया संबोधित, शिबू सोरेन भी पहुंचे मंच पर
आजाद सिपाही संवाददाता
गिरिडीह/रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बादल, मिथिलेश ठाकुर, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद भी मौजूद थे। यहां से भाजपा ने दिलीप वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। गांडेय विधानसभा के लिए 20 मई को लोकसभा के पांचवें चरण के साथ-साथ उपचुनाव के लिए भी मतदान होगा। नामाकंन के बाद कल्पना और अन्य नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन भी मौजूद रहे। उधर, लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को धनबाद से भाजपा उम्मीदवार ढुल्लू महतो नामांकन करेंगे। कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा सिंह 1 मई को नामांकन करेंगी्र। वहीं, हजारीबाग से भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल और कांग्रेस उम्मीदवार जेपी पटेल 1 मई को नामांकन दाखिल करेंगे।

जुमलेबाजी और झूठ की गारंटी है मोदी सरकार: मुख्यमंत्री
कल्पना सोरेन के नामांकन के बाद पपरवाटांड़ स्थित फुटबॉल ग्राउंड में एक जनसभा का आयोजन किया गया। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा सरकारकी ओर से पिछले कई महीनों से 400 पार का नारा लगाया जा रहा था। इनका बस चलता तो ये 543 सीट में जीत का दावा कर देते। दो चरण के मतदान के बाद अब पीएम मोदी और भाजपा का उत्साह ठंडा पड़ता जा रहा है। अब भाजपा जान चुकी है कि उनका क्या होनेवाला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जुमलेबाज और झूठ की गारंटी वाली सरकार के मुखिया है।

भाजपा झारखंड की अस्मिता खत्म करना चाहती: कल्पना
कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा वाले झारखंड की अस्मिता को खत्म करना चाहते हैं। अपने पति हेमंत सोरेन और ससुर शिबू सोरेन के नामों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि झारखंड के एक आंदोलनकारी नेता की बहू हैं। क्योंकि गिरिडीह की धरती से शिबू सोरेन ने जो आंदोलन शुरू किया था, वो एक-एक झारखंडी की अस्मिता और वजूद से जुड़ा हुआ था। झारखंड को बचाने के लिए आप सभी को आइएनडीआइए गठबंधन को मजबूती देना होगा। कल्पना ने कहा कि भाजपा झारखंड में आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। सीएनटी एसपीटी एक्ट के साथ खिलवाड़ करना चाहती है। अपना हक मांगने पर भाजपा लोगों को जेल में डालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड का एक लाख छत्तीस हजार करोड़ रुपया जब केंद्र सरकार से मांगा गया, तो उन्होंने हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अपने हक के लिए लड़ाई लड़ना होगा। हेमंत सरकार ने राज्य में जनहित की कई योजनाओं को चलाया है, मगर भाजपा और उनके सहयोगी जनता को गुमराह कर उन योजनाओं को अपना बता रहे हैं। उन्होंने जनता को बहकावे में नहीं आते हुए आगामी लोकसभा और गांडेय विधानसभा के उपचुनाव में जनता के हित में काम करने वाली सरकार के पक्ष में वोट करने की अपील की।

शिबू ने इंडी गठबंधन को जीताने की अपील की:
दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने जनता से इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। वहीं, जनसभा को मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोगता, हफीजुल हसन अंसारी, बादल पत्रलेख, बेबी देवी, बसंत सोरेन, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, महुआ मांझी, मिथलेश ठाकुर, राजेश ठाकुर, विधायक नलिनी सोरेन, मथुरा प्रसाद महतो, बिनोद सिंह, इरफान अंसारी, सुदिव्य कुमार सोनू, अनूप सिंह आदि ने भी संबोधित किया और महागठबंधन प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।

ढुल्लू आज और अनुपमा-मनीष-पटेल कल करेंगे नामांकन
धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी विधायक ढुल्लू महतो 30 अप्रैल को नामांकन करेंगे। मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन के बाद गोल्फ ग्राउंड में एक जनसभा भी होगी। वहीं धनबाद लोकसभा से इंडी गठबंधन (कांग्रेस) की प्रत्याशी अनुपमा सिंह 1 मई को नामंकन करेंगी। वहीं, हजारीबाग सीट पर इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल और भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल 1 मई को नामांकन करेंगे। मनीष जायसवाल के नामांकन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी समेत भाजपा के कई राज्यसभा सांसद, विधायक और केंद्रीय नेता शामिल होंगे। नामांकन के बाद रोड शो और जनसभा का भी कार्यक्रम है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version