दुमका। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे दुमका के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में बुधवार को तीन मामलों में पेश हुए। इसमें एक मामला देवघर के बाबा मंदिर थाना का था। इसमें उनकी पत्नी भी आरोपित थी। उनपर बाबा मन्दिर में पंडा धर्म रक्षिणी सभा के महामंत्री के साथ विवाद का आरोप था। इस केस में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया और वे केस से बरी हो गए।

दूसरा मामला मधुपुर थाना क्षेत्र का था, जहां मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में झंडा बांधने को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 06 अप्रैल की तारीख दी है। एक अन्य मामला भी आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित था।

कोर्ट के बाहर भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने कहा कि उनके खिलाफ विपक्ष के पास कोई दमदार नेता नहीं है। यदि जेएमएम कोई प्रत्याशी देगा तो वो चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस यदि प्रदीप यादव उम्मीदवार बनाती है तब भी वो प्रचार नहीं करेंगे। सीधे रिजल्ट लेने जाएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version