रांची। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की ओर से दर्ज शिकायत वाद पर रांची सिविल कोर्ट के सीजेएम केके मिश्रा की अदालत में बुधवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने हेमंत सोरेन की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। इससे पूर्व ईडी ने समन के आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर अदालत में दाखिल शिकायतवाद पर अदालत ने समन जारी किया था। जारी समन के तहत हेमंत सोरेन को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया था।इससे पूर्व मामले में बीते चार मार्च को अदालत ने संज्ञान लिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version