साहिबगंज पहुंचे बाबूलाल मरांडी, भाजपा कार्यालय का किया उद्घाटन
साहिबगंज। एक दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने अस्थायी बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन किया। गुरुवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा हेलीकॉप्टर से पहुंचे। हेलीपैड में राजमहल विधायक सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वहीं शहर के भरतीया कॉलोनी स्थित राजमहल लोकसभा क्षेत्र के लिए अस्थायी बीजेपी कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।

वहीं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके उन्होंने हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस बार राजमहल लोकसभा में हर हाल में कमल खिलाना है और ताला मरांडी को जीताना है। कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ को मजबूत करके रखें। हर बूथ में कमल खिलायें। तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनायें। वही उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस के घोषणापत्र पर तंज कसा और कहा कि इंडिया गठबंधन देश को गर्त में ले जाना चाहता है। मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, गणेश तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, गौतम यादव, चांदनी देवी, ललिता पासवान, अनिमेष सिन्हा, जीवा पासवान, संगीता सिन्हा, विनोद चौधरी, चंद्रभान शर्मा सहित अन्य थे। वहीं कार्यक्रम के बाद बाबूलाल मरांडी सहित अन्य पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे। जहां हेलीकॉप्टर से दुमका निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गये।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version