रांची। मंत्री बसंत सोरेन शुक्रवार को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (जेल)में अपने बड़े भाई और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले। इस दौरान झामुमो के पार्टी महासचिव विनोद पांडेय भी मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि हेमंत और बसंत के बीच कई विषयों पर बातचीत हुई। इस दौरान झामुमो के उम्मीदवार घोषित करने, चुनावी रणनीति, 21 अप्रैल को आयोजित न्याय उलगुलान महारैली, आईएनडीआईए गठबंधन के बीच चुनावी रणनीति और सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा हुई।