रांची। गोड्डा लोकसभा सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। सांसद निशिकांत दुबे की मानें, तो इस सीट के लिए पार्टी के पास कोई प्रत्याशी ही नहीं है, जिनका नाम इसके लिए सामने आ रहा है। वे सभी किसी न किसी कारण से हाथ खड़ा कर दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी ली। कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार गोड्डा लोकसभा से कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।
मंत्री आलमगीर आलम और विधायक इरफान अंसारी ने डर से इस सीट से इनकार कर दिया है। दुष्कर्म के आरोपी विधायक प्रदीप यादव ने सजा के डर से और अन्य उम्मीदवारों ने जमानत बचाने के चक्कर में गोड्डा सीट से चुनाव लड़ने से मना किया है।