अंबा प्रसाद से अधिकारियों ने पूछे दर्जनों सवाल

रांची। मनी लांड्रिंग मामले का सामना कर रहीं कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के नोटिस पर अंबा प्रसाद सोमवार को एजेंसी के रांची स्थित जोनल कार्यालय पहुंचीं। वह दोपहर में करीब ढाई बजे इडी कार्यालय पहुंची थीं। यहां उन्होंने कथित जबरन वसूली और जमीन हड़पने के मामलों से जुड़ी जांच के संबंध में पूछे गये सवालों का जवाब दिया। सूत्रों के मुताबिक इडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ के लिए दर्जन भर से अधिक सवाल पहले ही तैयार कर रखे थे। सवालों के जवाब में अंबा उलझीं। कुछ का उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया। कुछ सवालों में हां-न कह कर टाल दिया, तो कुछ पर चुप्पी साध ली। उनके बयान से इडी अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए हैं। दर्ज बयानों की आगे जांच की जायेगी। पूछताछ के लिए अंबा को फिर से बुलाया जा सकता है।
गौरतलब है कि इडी ने 12 मार्च को अंबा प्रसाद और उनके करीबियों के 20 परिसरों में छापेमारी की थी। उन पर अवैध रेत खनन, जमीनों पर कब्जा और जबरन वसूली करने का आरोप है। छापेमारी में करीब 35 लाख रुपये की अवैध नकदी के साथ ही डिजिटल उपकरण, सर्कल कार्यालयों, बैंकों आदि के नकली टिकट और हस्तलिखित रसीदें और डायरियों आदि के रूप में आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किये गये थे। इस मामले में उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से भी 3 अप्रैल को पूछताछ हुई थी। इडी ने अंबा को 4 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुईं थीं। इसके बाद उन्हें फिर 8 अप्रैल को पेश होने के लिए समन भेजा गया था, जिस पर उन्होंने एजेंसी कार्यालय पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराया। इडी के समन को लेकर अंबा प्रसाद ने कहा कि यह पहली बार नहीं है। मैं बचपन से ही चुनौतियों का सामना कर रही हूं। मेरा जीवन संघर्ष का रहा है, लेकिन मैं एक बात पर विश्वास करती हूं कि अंत में सच्चाई की जीत होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version