रांची। रिकॉर्ड रूम में हुई चोरी की घटना की जांच जारी है। पुलिस इस घटना के बाद अब तक रिकॉर्ड रूम में अलग-अलग पदों पर कार्यरत कुमुद रंजन, ध्रुव भगत, राजेश कुमार, शशांक, इंदर, भोला और पाड़ी बाबू समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग सिटी एसपी और डीएसपी खुद कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि पुलिस जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर सकती है।