रांची। पंचमंदिर महावीर मंडल अरगोड़ा पीपरटोली की ओर से 51 कुंवारी कन्याओं का भोजन कराने के बाद पूजा की गयी। पंडित रवि शंकर पांडेय द्वारा हवन कराया गया। मंदिर परिसर से भोग और प्रसाद वितरण किया गया, भीड़ देखते हुए वितरण देर रात तक जारी रहा। सचिव विवेक कुमार ने बताया कि मंदिर परिसर में झंडा गाड़ कर पूजा की गयी।