रांची। इंटरमीडिएट के करीब चार लाख छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म होनेवाला है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है। इंटर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी होगा। मैट्रिक की तरह ही इस बार इंटर का रिजल्ट भी करीब 20-25 दिन पहले जारी हो रहा है। साथ ही इस परीक्षा के परिणाम में भी एक भी रिजल्ट पेंडिंग नहीं रहे, इस दिशा में जैक लगातार प्रयास कर रहा है। रविवार को छुट्टी के बावजूद जैककर्मी रिजल्ट को फाइनल रूप देने में जुटे रहे। इंटर का रिजल्ट जैक अध्यक्ष एके महतो जारी कर सकते हैं। इसकी आधिकारिक घोषणा सोमवार को किये जाने की उम्मीद है। रिजल्ट जैक की आॅफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इसके बाद सभी स्ट्रीम के अलग-अलग टॉपर्स का नाम जारी होगा।