गिरिडीह। झारखंड एटीएस की टीम ने फेक करेंसी को लेकर गिरिडीह में छापेमारी की। टीम ने रविवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित चपुआडीह पंचायत के मुंडहरी गांव में रविवार को मो जफरुल अंसारी के घर में छापेमारी की। छापेमारी में नोट गिनने की चार मशीनें जब्त की गयीं। एटीएस को यह सूचना मिली थी कि बेंगाबाद के मुंडहरी गांव से नकली नोट का धंधा चल रहा है। हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही जफरुल फरार हो गया। बताया जा रहा है कि जफरुल का संबंध पश्चिम बंगाल से भी है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में उसका साथी है। यहीं से यह नोट डबल करने के कारोबार से जुड़ा और लोगों को झांसे देकर नोट डबल करने लगा।
गिरिडीह में नकली नोट के कारोबारी के घर पर दबिश, नोट गिनने की चार मशीन बरामद
Previous Articleचतरा की ग्राउंड रिपोर्ट: हर तरफ गूंज रही स्थानीय की गूंज
Next Article इंटरमीडिएट के तीनों संकाय का रिजल्ट कल