रांची राजद के प्रदेश सचिव रहे सतपाल यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बता दें कि मिहिजाम नगर परिषद निवासी सतपाल यादव ने बीजेपी कार्यालय पहुंच कर पार्टी ज्वाइन कर लिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सतपाल यादव को जामताड़ा के बीजेपी कार्यालय में सदस्यता दिलाई।

मोदी ने बताया कि असली विकास क्या है- सतपाल यादव
इस मौके पर सतपाल यादव ने कहा कि हम जातिगत मुद्दों पर जो मर्जी कर लें, जिसका भी समर्थन कर दें पर आज की वास्तविक स्थिति यह  है कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया कि सही मायने में विकास क्या होता है। आज पूरी दुनिया में जिस तरह से भारत का डंका बज रहा है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व को समर्पित है। ऐसे महान नेता की छत्र छाया में अगर समाज के विकास का दायित्व उठाने  का मौका मिलता है तो यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। सतपाल यादव ने कहा कि बीजेपी का सिपाही बनकर देश के विकास में योगदान देना मुझे अच्छा लगा इसलिए मैंने भाजपा के साथ चलना पसंद किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version