रांची। सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जेइइ मेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। धैर्य पांडेय ने 98.98 पर्सेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इसके बाद अपूर्बो रॉय ने 98.84 पर्सेंटाइल, आयुष राज यादव ने 98.78, वेंकट कृष्णा ने 97.93, आर्यमान कुमार ने 97.63, तीर्थ श्रेष्ठ 96.77, शिवम मिश्रा 96.68, सुधांशु कुमार 96.30, रणवीर राज 95.91, रूपेश आनंद 95.41, भूमि केसरी 95.39, प्रवु समर्पिता नायक 93.97, आकर्ष कुमार सिंह 92.60 और सौरभ तिवारी ने 92.43 पर्सेंटाइल हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया है। प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्रों को अगले स्तर के लिए शुभकामना दी।