लोहरदगा। लोहरदगा के व्यवसायी सह सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कुमार साहू उर्फ़ सिब्बू के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में लोहरदगा शहरी क्षेत्र के पावर गंज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। मौके पर लोगों ने कहा कि इतनी बड़ी घटना घट गई है लेकिन हत्यारे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। ऐसे में आम लोगों में भय व्याप्त है।

लोगों ने कहा कि पुलिस यदि मुस्तैद होती तो अब तक हत्या का सुराग और हत्यारे पकड़ में आ गए होते। लेकिन हत्या के इतने दिनों बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है ना ही हत्यारे को गिरफ्तार कर पाई है। सिर्फ आश्वासनों का घूंट पिलाया जा रहा है। लोगों ने कहा कि नरेश कुमार साहू के दो छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी है। उनके समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है।

विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि यथाशीघ्र हथियारों की गिरफ्तारी करें, ताकि पुलिस पर लोगों का विश्वास कायम रह सके.लोगों ने कहा कि लोहरदगा जिला में विधि व्यवस्था की स्थिति लगातार गड़बड़ाती जा रही है। लोगों ने कहा कि सेन्हा थाना क्षेत्र में भी दिनदहाड़े महिला की हत्या हो जाती है, एक युवक को मार कर फांसी पर लटका दिया जाता है। इस तरह की घटनाएं अब लगातार होने लगी है जो कि किसी भी सभ्य समाज के लिए इसे उचित नहीं कहा जा सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version