हजारीबाग। जिले के इचाक थाना क्षेत्र के जमूआरी गांव से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आयी है। थ्रेसर मशीन में गेहूं झाड़ने के दौरान एक युवक नितेश कुमार पिता निर्मल महतो उर्फ बेला ग्राम जमुआरी निवासी मशीन की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गेहूं झाड़ते वक्त थ्रेसर मशीन में लगे तेज रफ्तार पंखे ने नितेश को अपनी ओर खींच लिया, जिससे यूवक के शरीर का आधा से अधिक हिस्सा मशीन में घुस गया। घटना सुबह 8:30 बजे की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने परिजनों के साथ घर से लगभग एक किमी दूर मोकतमा टांड़ स्थित अपने गेहूं के खेत में थ्रेसर मशीन लगा कर गेहूं झड़वा रहा था, जहां घटना घटी। घटना की खबर सुन कर खेत में गेहूं काट रहे आसपास के किसान दौड़े और आनन फानन में मशीन को खोल कर यूवक को बाहर निकाला और 108 नंबर पर डायल कर एंबुलेंस को बुलाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद थ्रेसर मालिक जमुआरी निवासी थ्रेशर लेकर भाग गया। वहीं घटना स्थल पर खून के निशान, मृतक के खून से सने कपड़े और चप्पल समेत कई सामान बिखरे मिले। इधर घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। नितेश तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था। मां बसंती देवी भाई रितेश और बहन मनिता समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना से गांव में मातम छा गया। लोग दुखी हैं।
गेहूं झाड़ने के क्रम में थ्रेशर में फंस कर युवक की मौत
Previous Articleशादी का झांसा देकर कस्तूरबा की छात्रा का यौन शौषण
Next Article व्यवसायी शिबू साहू की गोली मारकर हत्या