बरकट्ठा। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरकट्ठा की एक छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। इस बाबत गर्भवती नाबालिग छात्रा ने बरकट्ठा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। आवेदन में 17 वर्षीय छात्रा ने लिखा है कि मैं बरकट्ठा अडवार स्थित कस्तूरबा विद्यालय की वर्ग नवम की छात्रा हूं। मेरी फेसबुक के माध्यम से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम तेलोडीह बरही निवासी रूपेश राम पिता महेंद्र राम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। चार माह पूर्व 19-12-23 को रूपेश राम शादी का झांसा देकर मुझे विद्यालय से आकर बरही ले गया। यहां मुझसे शादी कर लेने का प्रलोभन देकर मेरे साथ यौन शोषण किया। इन चार माह के दौरान वह मुझे विद्यालय से आकर जब मन हुआ अलग-अलग जगह पर ले जाकर यौन शोषण करता रहा। छात्रा ने बताया कि वह फिलहाल चार माह की गर्भवती है, जिसकी जानकारी रूपेश राम को देने पर उसने शादी करने से इंकार कर दिया। तब मैने अपने घरवालों को घटना की पूरी जानकारी दी। पीड़िता के आवेदन पर बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 56/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन सिंपल कुमारी ने बताया कि घटना के दिन वह स्कूल में नहीं थी। दूसरी शिक्षिका से छात्रा ने स्कूल में एक लड़की को अपनी बहन बता कर उसके साथ गयी थी। कहा कि स्कूल में पढ़ने वाली किसी भी बच्ची को परिवार के ही सदस्य जिनका आइडी कार्ड बना रहता ह,ै उनके साथ ही जाने की अनुमति मिलती है. सभी छात्राअंों का आइडी नहीं बना है जिससे आये दिन अभिभावकों के साथ कहा सुनी होती रहती है।
इस बाबत थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, पीड़िता का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया गया है और आरोपी रूपेश राम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version