रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद के गरीब परिवार की मुश्किलें दूर करने का निर्देश डीसी को दिया। दरअसल उस परिवार के मुखिया रामप्रसाद महतो के निधन के बाद उनके परिवार को भोज के आयोजन की चिंता सताने लगी। इस पर सीएम ने धनबाद डीसी को निर्देश दिया कि इस मामले की जांच कर दिवंगत रामप्रसाद महतो के परिवार को राशन समेत हर जरूरी योजनाओं से जोड़कर मदद पहुंचाते हुए सूचित करें। मरांग बुरु दिवंगत रामप्रसाद की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकसंतप्त परिवारजनों को दु:ख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें। सीएम के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने चावल, दाल, तेल, सब्जियों समेत अन्य आवश्यक सामग्री परिवार तक पहुंचायी।