इस समय सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ काफी चर्चा में है और चर्चा की वजह है दर्शकों की प्रतिक्रिया। फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले कई तर्क दिए गए। सलमान खान की यह फिल्म रिलीज के चार दिन के अंदर ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी, जिससे यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। लेकिन, ‘सिकंदर’ की रिलीज के कुछ समय बाद ही इसकी तस्वीर साफ नजर आने लगी है। फिल्म ‘सिकंदर’ को दर्शकों से अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। ऐसा लगता है कि ‘सिकंदर’ हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ की तरह बड़ी कमाई करने में असफल रही है।
एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के अवसर पर 30 मार्च को रिलीज हुई। 200 करोड़ रुपये के बजट वाली यह फिल्म पहले दिन भी बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई नहीं कर सकी जितनी वह चाहती थी। ‘सिकंदर’ की कमाई में हर गुजरते दिन के साथ गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 29 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 19.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। चौथे दिन इसका कारोबार गिरकर 9.75 करोड़ रुपये, और पांचवें दिन 6 करोड़ रुपये तक सिमट गया। अब फिल्म के छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सिकंदर’ ने छठे दिन लगभग 3.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
‘सिकंदर’ की छह दिनों की कुल कमाई अब 94 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। हैरानी की बात यह है कि फिल्म ने रिलीज़ के छह दिन पूरे कर लिए हैं, लेकिन अब तक भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। ऐसे में फिल्म के लिए 100 करोड़ क्लब में शामिल होना भी एक चुनौती बनता जा रहा है। उधर, 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर निर्माता भी चिंतित हैं कि आखिर यह फिल्म अपना खर्च कैसे निकालेगी और मुनाफा कैसे कमाएगी।
फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में हैं। साथ ही फिल्म ‘बाहुबली’ में कटप्पा का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं।