नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में आज चौतरफा गिरावट का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। अमेरिका की नई टैरिफ पॉलिसी के कारण दुनिया भर के सभी स्टॉक मार्केट बुरी तरह से टूट गए हैं। खुद अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के कारोबार के दौरान करीब 6 प्रतिशत तक की गिरावट का शिकार हो गए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज कमजोरी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान बड़ी गिरावट का शिकार होकर बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के कारण अमेरिकी बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान हड़कंप मचा रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक जबरदस्त गिरावट का शिकार हो गए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 274.45 अंक यानी 4.84 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 5,396.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 1,050.44 अंक यानी 5.97 प्रतिशत टूट कर 16,550.61 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 239.18 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 40,306.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 133.74 अंक यानी 1.58 प्रतिशत लुढ़क कर 8,474.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 259.85 अंक यानी 3.42 प्रतिशत की जबरदस्त कमजोरी के साथ 7,598.98 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 673.45 अंक यानी 3.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,717.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में भी आज गिरावट का रुख बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। हॉन्ग कॉन्ग, ताइवान, इंडोनेशिया और चीन के स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी होने की वजह से आज हैंग सेंग इंडेक्स, ताइवान वेटेड इंडेक्स, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 289.50 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,025 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 1.66 प्रतिशत टूट कर 2,445.47 अंक के स्तर पर आ गया है। निक्केई इंडेक्स में आज जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल यह सूचकांक 1,202.42 अंक यानी 3.46 प्रतिशत टूट कर 33,533.51 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 114.14 अंक यानी 2.90 प्रतिशत लुढ़क कर 3,828.09 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 2.49 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,132.93 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version