विभाग में कोई हस्तक्षेप करेगा तो वे बर्दाश्त नहीं करेंगे
जामताड़ा। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने रिम्स के निदेशक को हटाये जाने के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा स्वास्थ्य विभाग उनका अपना विभाग है। किसी भी पदाधिकारी की ट्रांसफर पोस्टिंग करना उनकी जिम्मेदारी है। उनके विभाग में कोई हस्तक्षेप करेगा तो वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी पर आदिवासी मुसलमान और इसाइयों की जमीनों को बेचने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
भाजपा के बयान पर पलटवार
दरअसल रिम्स अस्पताल के निदेशक को हटाये जाने को लेकर विपक्ष के नेताओं के बयान तेजी से सामने आ रहे हैं। बीजेपी नेता ने ट्वीट करके और बयान देकर रिम्स निदेशक को हटाये जाने के बहाने विपक्ष मंत्री इरफान अंसारी पर हमलावर हैं। इधर, मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी जनता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें दी है। पदाधिकारी की ट्रांसफर पोस्टिंग करना उनकी जिम्मेदारी है। इसमें वे किसी का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे। मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी लीडर्स को ट्विटर वाला नेता बताया है।
स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कर रहे हैं कार्य
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मीडिया से कहा कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने और बेहतर करने की दिशा में काम कर रहे हैं। जो पदाधिकारी अच्छा काम करेगा वही रहेगा और जो गलत करेगा उसको हटा दिया जायेगा। किसको रखना है किसको नहीं रखता है, यह उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बीजेपी नेता से पूछा कि वे कौन होते हैं यब सब बोलने वाले। भाजपा ने 18 साल के दौरान राज्य में व्यवस्था को चौपट करके रख दिया है और लोगों को सड़क में लाकर खड़ा कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनका सपना है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक से काम करें।
बीजेपी द्वारा मंत्री हफीजुल हसन के शरीयत पर बयान और वक्फ बोर्ड संशोधन बिल झारखंड में लागू नहीं होने वाले बयान पर स्वास्थ्य मंत्री ने खुलकर बात की। बीजेपी द्वारा किये जा रहे विरोध-प्रदर्शन पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि मंत्री को भाजपा ने नहीं बनाया है। उन्होंने एक बार फिर जोर देते हुए कहा कि झारखंड में किसी कीमत पर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने भाजपा पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी ने रेल, सेल, भेल और एयरपोर्ट बेचने का काम किया है। अब वह मुसलमान, आदिवासी और इसाई की जमीनों को बचने के साजिश रच रही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।