आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा है कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किये गये कायराना हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या पूरे देश को झकझोर गयी है। इस घटना की निंदा देश ही नहीं, दुनिया भर में हो रही है। यादव ने कहा कि भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ कूटनीतिक और राजनीतिक स्तर पर पाकिस्तान से बातचीत कर रही है। बीते वर्षों में जम्मू-कश्मीर के हालातों में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन 22 अप्रैल को हुए इस हमले ने फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं। लेकिन बीजेपी के मंत्री देशभक्ति का प्रमाण मांगते फिर रहे हैं। उन्होंने कहा, यह हमला सिर्फ सैलानियों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर चोट है। पूरे देश के लोग आक्रोश में हैं और विपक्षी दल भी सरकार के साथ एकजुटता दिखा रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version