आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राजधानी के मेन रोड स्थित जेडी हाइ स्ट्रीट मॉल के बियर बार में शनिवार देर रात चल रही पार्टी के दौरान दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी। सूचना मिलने पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस टीम रात करीब दो बजे मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने देर रात तक बार खुला रखने और माहौल बिगड़ने के मामले में इवेंट मौनेजर और बार मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि विवाद की असली वजह क्या थी।