रांची: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे एक बार फिर अपने विवादित बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को लेकर एक बयान दिया था, जिसके लिए उनके खिलाफ अवमानना का मामला चल रहा हैं। इस बार उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसने पूरे देशभर में हलचल मचा दी हैं.। उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा ““अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु ”
आजकल कलमा सीख रहा हूँ,पता नहीं कब जरुरत पड़े”।

उनके इस पोस्ट के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

https://x.com/nishikant_dubey/status/1915265261080297500

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version