गोड्डा। गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मोतिया पंचायत स्थित अडानी पावर लिमिटेड के गेट के सामने भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारियों को लेकर राज्य के उद्योग एवं श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने शांति बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने आंदोलनकारियों से संयम बरतने का आग्रह करते हुए कहा कि उनकी मांगों से वे पूरी तरह अवगत हैं।

मंत्री यादव ने बताया कि अडानी प्रबंधन को पूरे प्रकरण का सम्मानजनक समाधान निकालने का निर्देश दिया गया है। कंपनी प्रबंधन ने तीन से चार दिनों का समय मांगा है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार किसी भी कंपनी को अधिकारों के अतिक्रमण की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है। किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देगी और यदि जरूरत पड़ी तो समय सीमा समाप्त होते ही वे खुद हस्तक्षेप करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आयें और राजनीति का शिकार न बनें। मंत्री ने अंत में कहा, आप सभी आश्वस्त रहें, सरकार आपके साथ है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version