जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अब साइबर हमले के जरिये भारत के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रहा है। पाकिस्तानी हैकरों ने मंगलवार को राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर उस पर भारत विरोधी संदेश प्रसारित किए।

वेबसाइट पर “पाकिस्तान साइबर फोर्स” के नाम से एक संदेश पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा था- “अगला हमला गोलियों से नहीं, प्रौद्योगिकी से होगा।” इसके अतिरिक्त भारत के विरुद्ध उकसावे की टिप्पणियां करते हुए पहलगाम हमले को झूठा बताया गया। घटना के संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा वेबसाइट को पुनः सामान्य स्थिति में लाने की प्रक्रिया तुरंत आरंभ कर दी गई है। विभाग के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी इकाई को सक्रिय कर दिया गया है और वेबसाइट को फिलहाल अस्थायी रूप से बंद रखा गया है।

राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि घटना की सूचना साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भी प्रेषित कर दी गई है और एक विस्तृत जांच प्रारंभ की गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संवेदनशील आंकड़ों की कोई क्षति नहीं हुई है, फिर भी एहतियात के तौर पर समस्त तकनीकी तंत्र की गहन जांच की जा रही है।

इससे पूर्व, सोमवार रात को भी हैकरों ने स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास विभाग और जयपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाइटों को निशाना बनाया था। इन दोनों साइटों को तत्परता से पुनः सुरक्षित कर लिया गया था। शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर यह हमला मंगलवार प्रातः सामने आया। भारत द्वारा हाल ही में पाकिस्तान के कई डिजिटल प्लेटफॉर्मों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version