बोकारो। बोकारो प्लांट में चोरी करते हुए तीन चोरों को चोरी करते हुए सीआईएसएफ ने गिरफ्तार किया है। सीआईएसएफ अंबुश में तैनात जवान के अनुसार सेंटर प्लांट के बैक साइड में कुछ लोगों को देखा गया , जिसके बाद सीआइएसएफ जवान ने पीसीआर को सूचना दी जिसके बाद जवानों ने घेराबंदी कर तीन चोर धोबी मुहल्ला सेक्टर वन निवासी अनिल कुमार (24) , बालीडीह निवासी अटल यादव (55 ), बसंती मोड़ निवासी अमन डोम (20 ) को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार किया है।

मौके से चोरो की ओर से काटे गए स्क्रैप कॉपर, कटिंग टूल्स आदी को जब्त किया गया। इसका बाजार मूल्य 50 से 60 हजार की बताई जा रही है। सभी चोरों को गिरफ्तार कर सीआईएसएफ माराफारी थाना लेकर आई। माराफारी थाना ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए सभी को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version