रांची। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए आईबी अधिकारी मनीष रंजन का पार्थिव शरीर आज रांची एयरपोर्ट लाया गया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी भी पहुंचे और उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि मनीष रंजन, जो हैदराबाद में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे, अपने परिवार के साथ घूमने के लिए कश्मीर गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी जया मिश्रा, 12 साल का बेटा और 8 साल की बेटी भी थे। बुधवार को पहलगाम के एक पर्यटक स्थल पर हुए आतंकी हमले में मनीष की मौके पर ही मौत हो गई।

रांची एयरपोर्ट पर जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा, वहां शोक का माहौल बन गया। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मनीष रंजन जैसे वीरों की वजह से ही हमारा देश सुरक्षित है। सरकार को उनके परिवार को हरसंभव सहायता देनी चाहिए।”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version