पलामू। बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ़ और अकर्मण्य राज्य सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने कचहरी परिसर में शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । इसमें काफी संख्या में कार्यकर्ता और सनातन धर्मावलंबियों की सहभागिता रही।
धरना में वक्ताओं ने बंगाल के हालत पर चिंता व्यक्त की। जिला पालक दामोदर मिश्र ने कहा कि बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान लक्षित कर हिंदुआ पर हमला किया जा रहा है।
मेदिनीनगर के पूर्व डिप्टी मेयर मंगल सिंह ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून सरकार ने बनाया है, इसमें हिंदुओं की कोई भूमिका नहीं है, फिर भी हिंदुओं का उत्पीड़न समझ से बाहर है। राज्य सरकार अकर्मण्य है और प्रशासन दंगे के दौरान सहायक और प्रेरक की भूमिका में दिख रहा है। यह स्थिति अत्यंत भयावह है।
धरना के बाद विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एक अपर समाहर्ता को सौंपा। इसके माध्यम से बंगाल में हिंदुओं का उत्पीड़न तत्काल रोकने और वर्तमान अकर्मण्य सरकार को बर्खास्त कर वहां शीघ्र राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई है।
धरना प्रदर्शन में विभाग मंत्री महेंद्र नाथ, विभाग संगठन मंत्री विजय यादव, जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजीत पाठक, मंत्री अमित तिवारी, बजरंग दल संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, विशेष संपर्क प्रमुख किशोर पांडेय, दुर्गा वाहिनी संयोजिका कामिनी सिंह, बालोपासना प्रमुख विकाश कश्यप, सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, समरसता प्रमुख पप्पू लाठ, समरसता सह प्रमुख रवि तिवारी, विद्यार्थी प्रमुख विवेक सिंह, हरि नगर से पिंटू सोनी, चौनपुर से देवराज शर्मा, मेदिनीनगर नगर विहिप अध्यक्ष दीपक प्रसाद, नगर बजरंग दल संयोजक दिलीप गिरी, नवा बाजार से सत्य नारायण तिवारी, सौरभ पांडेय, विनोद , जपला से उदय विश्वकर्मा, मेदिनीनगर से संतोष तिवारी, अभिनाश राजा, सतबरवा से सुनील विश्वकर्मा सहित अनेकों कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।