काबुल: अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में सुरक्षा बलों के अभियान में 113 आतंकवादी मारे गए, जबकि 50 अन्य घायल हुए। अभियान पिछले 24 घंटों के दौरान उन प्रांतों में चलाए गए, जहां आतंकवादी सक्रिय हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “अफगान राष्ट्रीय रक्षा व सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों के दौरान अलग अलग प्रांतों में आतंकवादियों के सफाये के लिए ऑपरेशन चलाए थे।”
बयान के अनुसार, देश के 34 में से 17 प्रांतों में अभियान चलाए गए थे, जिस दौरान ये आतंकवादी मारे गए। इस दौरान सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर हथियार भी जब्त किए और सड़क किनारे रखे बमों को निष्क्रिय भी किया।
अफगानिस्तान से पिछले दो वर्षो में विदेशी सुरक्षा बलों की रवानगी के बाद यहां हमले बढ़े हैं। देश के नांगरहार प्रांत में गुरुवार रात गनीखेल जिले में हुए ताजा हमले में पांच पुलिसकर्मियों की जान चली गई। हमलावर जवानों के हथियार भी लूट ले गए।