नई दिल्ली: मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन ब्राजील में धोखाधड़ी का शिकार हो गई हैं। उनके साथ यह घटना तब घटी जब वो ब्राजील के दौरे पर कोपाकबाना में पैसे निकालने के लिये वहां लगे एटीएम मशीन का इस्तेमाल की।
पैसे निकालने के बाद उनके बैंक अकाउंट से लगभग सारे पैसे चोरी हो गये। (ये भी पढ़ें: अब मोबाइल से भी सस्ते में आप खरीद सकते हैं अपना घर, जानें कैसे)
तसलीमा ने इस घटना को अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किया और बताया कि कोपाकबाना के समुद्र-तट पर घूमने के दौरान एक साइकिल दुकान गई जहां पर एटीएम मशीन लगी हुई थी और वहां से उन्होंने कुछ पैसे निकाले। उन्होंने बताया कि इस दुकान का नाम रियो इलेक्ट्रिक है।
तसलीमा के अनुसार तीन दिनों तक एक चोर ने उनका एटीएम क्लोन कर महंगे समान खरीदते हुए उनके बैंक अकाउंट से लगभग सारे पैसे खर्च कर डाले। तीन दिन बाद उन्हें पता चला कि उनके बैंक अकाउंट से पैसे चोरी हो गए हैं। तसलीमा ने बताया कि उन्होंने रियो पर्यटक पुलिस के पास मामला दर्ज करवा दिया है लेकिन वो आश्वस्त नहीं हैं कि ब्राजील की पुलिस उस चोर को पकड़ पायेगी या नहीं।