दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र जारी है। आम आदमी पार्टी ने चुनावों में ईवीएम की गड़बड़ी के मुद्दा को उठा रही है। चर्चा की शुरुआत होने से पहले बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता ने 1,000 करोड़ के घोटाले का मुद्दा उठाया। उन्होंने स्थगन प्रस्ताव दिया जिसे विधानसभा स्पीकर ने खारिज कर दिया। हंगामे के बीच दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया। इससे पहले सदस्यों ने कश्मीर में सेना के और सुकमा में माओवादी हमले में शहीद हुए CRPF के जवानों को श्रद्धांजलि दी।

ईवीएम में छेड़छाड़ के मुद्दे पर अल्का लांबा ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि अगर ईवीएम पर शक है तो क्या उसकी जांच नहीं होनी चाहिए। ईवीएम पर सवाल उठे हैं तो जांच होनी चाहिए। नई ईवीएम होते हुए भी एमसीडी चुनाव पुरानी ईवीएम से हुए। दिल्ली में पर्याप्त ईवीएम होते हुए भी राजस्थान से ईवीएम मंगाई गई। हम ईवीएम में छेड़छाड़ से जुड़ा सबूत पेश करेंगे।

सौरभ भारद्वाज ने दिया डेमो

सौरभ भारद्वाज ने सदस्यों को ईवीएम टेम्परिंग का लाइव डेमो दिखा रहे हैं। भारद्वाज ने दावा किया है कि मैं एक मशीन लाया हूं, जो हू-ब-हू ईवीएम की तरह है। यह उसी मशीन की तरह है जिस मशीन के बटन दबाकर लोग हिन्दुस्तान का भविष्य चुनते हैं। इसे देखने के लिए सदन में जेडीयू, टीएमसी, आरजेडी और सीपीएम के नेता मौजूद हैं।

भारद्वाज ने कहा कि दुनिया में ऐसी कोई मशीन नहीं जिसके साथ छेड़छाड़ न की जा सकती हो। जिधर से हम ये ईवीएम की तकनीक लाए हैं वो भी इनके जरिए चुनाव नहीं करवा रहे, क्योंकि वे जानते हैं कि इनके साथ छेड़छाड़ संभव है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version