रायपुर/दिल्ली: विगत दिनों छतीसगढ़ के सुकमा में हुई दिल दहला देने वाली वारदात में 25 जवान शहीद हो गये थे । जिसके बाद से ही सीआरपीएफ नक्सलियों से निपटने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास कर रही है। वहीँ अब नक्सलियों के खात्मे के लिए 2000 कमांडों भी आपरेशन में सीआरपीएफ के साथ उतरेंगे।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ जल्दी ही 2000 कमांडो से लैस दस्ता तैनात करेगा। नक्सलियों और उनके हथियारों को तबाह करने के लिए भेजे जाने वाले कमांडो विशेष छापामार दस्ता कोबरा बटालियन के होंगे। सुकमा और उसके आसपास के इलाकों में नक्सली घात लगाकर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते रहे हैं। जिले के बुर्कापल इलाके में 24 अप्रैल को हमला हुआ था। जिसमें 25 जवान शहीद हो गये थे। इसी तरह सुकमा में ही 11 मार्च को नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान मारे गए थे।

जिसके बाद से सीआरपीएफ नक्सलियों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाने जा रहा है। नक्सलियों से निपटने की रणनीत में अजीत डोभाल को कमान सौंपी गयी है। पिछले दिनों अजीत डोभाला ने अधिकारिओं के साथ बैठक भी की थी। जिसके बाद ही यह निर्णय लिया गया कि आपरेशन में अर्धसैनिक बल के कोबरा की कम से कम 20 से 25 कंपनियां भेजने की योजना बनाई गयी है। ये कंपनियां अभी पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में हैं। इन्हें सुकमा भेजा जाएगा। कोबरा की एक कंपनी में 100 जवान होते हैं। जोकि हर परिस्थित में बेहतर मुकाबले की क्षमता रखते हैं।

कोबरा कमांडों ने देश में कई बड़े सफल आपरेशन चलाए हैं। जिसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों से निपटने के लिए इस कोबरा कमांडो की मदद ली जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version