बीजिंग: चीन के शानदोंग प्रांत में मंगलवार को एक सुरंग के अंदर से गुजर रही बस दुर्घटना हो गई और उसमें आग लग गई। इस दुर्घटना में 11 बच्चों और बस चालक की मौत हो गई। तीन और छह वर्ष आयु के मृत 11 बच्चों में पांच दक्षिण कोरिया के और छह चीनी नागरिक थे।
पुलिस ने कहा कि सभी बच्चे वीहाई शहर के एक अंतर्राष्ट्रीय बालवाड़ी स्कूल से थे। हादसा सुबह 8.59 बजे के आसपास ताओजिआकुआंग सुरंग में उस समय हुआ, जब बस स्कूल जा रही थी। बस में शिक्षक सहित कुल 13 लोग सवार थे।
हादसे में चालक की भी मौत हो गई और शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्रांतीय सरकार ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक टीम गठित की है।