जकार्ता: इंडोनेशिया पुलिस ने गुरुवार को कहा कि जकार्ता में एक बस स्टॉप के पास हुआ आत्मघाती बम हमला आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध है। इस हमले में दो आत्मघाती हमलावरों और तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।
समाचरा एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस प्रवक्ता अवी सेतियोना के हवाले से बताया कि बुधवार को हुए प्रेशर कुकर विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए जिनमें स्थानीय नागरिक और पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला वैश्विक आतंकवादी अभियान का हिस्सा था, जो आईएस से संबद्ध है।
इंडोनेशिया में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रशासन सीरिया में आईएस से जुड़ने के बाद वतन लौटे दर्जनों लोगों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।