रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपना एक और वादा निभाया है। राज्य में खुलने जा रहे टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति की नियुक्ति कर दी गयी है। बीआइटी मेसरा के प्रो गोपाल पाठक टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति बनाये गये हैं। उनकी नियुक्ति राज्य के कुलाधिपति सह राज्यपाल डॉ द्रौपदी मुर्मू द्वारा की गयी है। इसकी अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गयी है। उनकी नियुक्ति योगदान तिथि से तीन साल के लिए की गयी है।
जानकारी के अनुसार जल्द ही झारखंड यूनिवर्सिटी आॅफ टेक्नोलॉजी का उद्घाटन किया जायेगा। इसके साथ ही टेक्निकल यूनिवर्सिटी का राज्य का पुराना सपना पूरा हो जायेगा। फिलहाल इसकी शुरुआत राजधानी के किसी सरकारी भवन में की जायेगी। बाद में इसके अपने कैंपस का निर्माण किया जायेगा। विदित हो कि कैबिनेट से पहले ही टेक्निकल यूनिवर्सिटी निर्माण के लिए 80 लाख रुपये की मंजूरी मिल चुकी है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की मंजूरी के बाद राज्य के विधि विभाग ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी अधिनियम की गजट अधिसूचना जारी की है।
हुई थी लंबी कवायद
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने करीब पांच साल पहले इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों के लिए राज्य में अलग टेक्निकल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की थी। इससे संबंधित बिल झारखंड विधानसभा से मार्च 2011 में पारित हुआ था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version