संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी को हटाए जाने का बचाव किया है. उनके मुताबिक राष्ट्रपति देश के सीईओ हैं और वो जिसको चाहें उसको बर्खास्त कर सकते हैं.
निक्की हेली ने कहा कि ट्रंप की आलोचना इसलिए हो रही है क्योंकि लोगों को ये परेशानी है कि वो अपने फैसलों पर अमल कर लेते हैं. भारतीय मूल की निक्की हेली ने एक मीडिया से हुई बातचीत में ये बातें कहीं.
निक्की ने उत्तर कोरिया की ओर से शनिवार रात को फिर से मिसाइल परीक्षण करने सहित कई अन्य विषयों पर भी बात की.
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहमति बन रही है कि उत्तर कोरिया पर उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर और प्रतिबंध लगाने चाहिए. उन्होंने कहा कि अमेरिका, उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन की सरकार के ‘पेंच टाइट’ करेगा. ट्रंप ने पहले कहा था कि किम जांग उन के साथ बैठक करने की उनकी इच्छा है लेकिन निक्की हेली ने कहा कि ऐसी बैठक तभी हो सकती है जब उत्तर कोरिया कुछ शर्तों को पूरा करे. उन्होंने कहा कि मिसाइल परीक्षण राष्ट्रपति के साथ बैठक करने का तरीका नहीं है.