मुंबई: दुनिया के जाने माने पॉप स्टार जस्टिन बीबर की सुरक्षा की जिम्मेदारी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को सौंपी गई है। इस बड़ी जिम्मेदारी को लेकर बॉडीगार्ड शेरा ने मीडिया से बात करते हुए बीबर की सुरक्षा व्यस्था की तैयारियों के बारे में जानकारी दी है।

दरअसल मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का कसंर्ट 10 मई को मुंबई में होने जा रहा है, जिसकी सुरभा की जिम्मेदारी बॉडीगार्ड शेरा को सौंपी गई है। कसंर्ट में सुरक्षा व्यस्था की तैयारियों को लेकर शेरा मे मीडिया से बताया की सबसे पहले उस जगह को सिक्यो/सुरक्षित किया जाएगा, जहां जस्टिन बीबर जाएंगे।

शेरा ने बताया की वह हमेशा जस्टिन के साथ ही रहेंगे, इसके अलावा जिस तरह से वह सलमान के साथ रहते है, उसी तरह से वह बीबर के साथ भी शाये की तरह रहेंगे। शेरा के अनुसार जस्टिन के एक पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड माइकी भी जस्टिन बीबर के साथ हमेशा साथ रहेंगे।

इसके अलावा अन्य सभी सुरक्षा गर्ड इनर लेयर को कवर करेंगे, इस क्रम में होटल में जस्टिन बीबर के साथ जो भी मिलने आएगा उसे पहले सिक्योरिटी चेक से गुजरना होगा। जानकारी के अनुसरा जस्टिन बीबर की शो के लिए पुलिस के अलावा 1200 प्राइवेट सिक्योरिटी पर्सनल को हायर किया गया है।

आपको बता दें बीबर की सुरक्षा को लेकर शेरा ने नवी मुंबई के कमिश्नर से भी मुलाकात की है, इसके अलावा शेरा और बीबर की सुरक्षा टीम कलिना एयरपोर्ट के आस-पास और स्टेडियम का भी मुआयना कर चुकी है, जहां शो की तैयारियां जोरो पर चल रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version