रांची: राज्य के तमाम प्रमुख शहरों के अधिकतर एटीएम में कैश नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी रांची में तो लोग पांच दिनों से परेशान हैं। बुधवार को भी लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम में पैसे निकालने के लिए भटकते रहे। रांची, जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग समेत राजधानी के कोकर, लालपुर, थड़पकना, डंगराटोली, गढ़ाटोली, कांटाटोली, बूटी मोड़, बरियातू, कांके रोड, हरमू रोड, सहजानंद चौक सहित कई एटीएम में कैश नहीं था। इनमें स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ इंडिया, केनरा बैंक, पीएनबी, एक्सीस, इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम शामिल हैं। बुद्ध पूर्णिमा को लेकर बैंक बंद रहने की वजह से एटीएम ही लोगों का एक मात्र सहारा था। उसमें भी कैश नहीं था। इससे लोग दिनभर परेशान रहे।

करेंसी की समस्या
बताया जा रहा है कि राज्य में एक बार फिर से करेंसी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। 2000 के नोट के चेंज की समस्या से तो लोग पहले से ही जूझ रहे हैं। अब तक 500-2000 के नोट की भी कमी हो गयी है। एसबीआइ में यह समस्या पिछले पांच दिनों से है। इसका असर अब अन्य बैंकों पर भी पड़ने लगा है।

बैंककर्मियों की हड़ताल भी कारण
इधर, बुधवार को कई बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। वे छंटनी का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि बैंक प्रबंधन एनपीए को लेकर संबंधित ग्राहकों पर कार्रवाई नहीं कर रहे, बल्कि घाटे का हवाला देकर कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं। इसके विरोध में उन्होंने बुधवार को सांकेतिक हड़ताल की और लगभग दो से तीन घंटे कामकाज बाधित रखा। इसे भी एटीएम में करेंसी की कमी का कारण बताया जा रहा है।

भुक्तभोगियों ने कहा
बरियातू निवासी मंजीत सिंह ने बताया कि सुबह से एटीएम में पैसे निकालने के लिए चक्कर काट रहा हूं। बरियातू, कोकर से लेकर मेन रोड तक घूम आया, लेकिन एटीएम में रुपये नहीं हैं। वीमेंस कॉलेज की छात्रा रुचि ने बताया कि बोकारो से रांची में आकर हॉस्टल में रहकर यहां पढ़ रही हूं। एटीएम से पैसे निकालने के लिए दो घंटे से भटक रही हूं। धनबाद निवासी मीनाक्षी देवी अपने पुत्र का इलाज कराने रांची आयी है। उसके पुत्र को जॉन्डिस हो गया है। रिम्स के आइसीयू में उसका पुत्र भर्ती है। वह पैसे के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम भटक रही थी। बरियातू निवासी प्रकाश चंद्र सिन्हा ने बताया कि एक विवाह में जाना था। गाड़ी में तेल भराने के लिए रुपये नहीं थे। सुबह से एटीएम का चक्कर लगा रहा हूं। आस-पास के कई एटीएम गया, लेकिन कहीं भी कैश नहीं था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version