हजारीबाग। हजारीबाद में पुलिस ने दो लोगों को नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से अवैध नशीला कफ सिरप और इंजेक्शन भी बरामद किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

दरअसल, हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति जेल रोड स्थित बाल सम्प्रेक्षण गृह पानी टंकी के पास अवैध नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री कर रहें हैं। पुलिस ने छापामरी टीम का गठन कर उन दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पकड़ में आरोपितों की पहचान निवाजुद्दीन उर्फ नियाज अंसारी (47) और मुस्ताक (39) के रूप में हुई है। दोनों मंडईकला, थाना-लोहसिंधना हजारीबाग के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपितों के पास से अवैध नशीला कफ सिरप और इंजेक्शन बरामद किया गया है। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आंनद, पुलिस निरीक्षक निशांत केरकेट्टा, पिंटू कुमार, थाना प्रभारी लोहसिंघना सहित जवान शामिल थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version