रांची: श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम श्री श्याम मंदिर खाटू के अध्यक्ष मोहनदासजी महाराज के सानिध्य में धुमधाम शनिवार को संपन्न हुआ। पूजन अनुष्ठान का कार्य बनारस के प्रकांड विद्वान पंडित त्रिलोकीनाथजी जेटली के साथ 11 आचार्यों की मंडली द्वारा कराया गया। यजमान के रूप में मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, निर्माण समिति के संयोजक राजीव रंजन मित्तल, उपसंयोजक मनोज खेतान, मंत्री आनंद शर्मा ने अपनी अपनी धर्म पत्नी के साथ सम्पन्न कराया। इस अवसर पर खाटूधाम से पधारे श्यामलीन भक्त शिरोमणी श्री आलूसिंहजी महाराज के परपौत्र जीतेंद्र जी भी उपस्थित थे।
कोलकाता मंडल के सदस्य शामिल हुए अनुष्ठान में
महाअनुष्ठान में भाग लेने के लिए कोलकाता के श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सर्वश्री सुरेंद्र कानोडिया, प्रमोद गाड़िया, अशोक केजरीवाल, शरद टिवड़ेवाल, गोविंद पंसारी, महावीर षाह, शिबू शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। शनिवार को सुबह से ही भक्तजनों का जनसैलाब मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व एवं बाद निरंतर जारी रहा। सारे पूजा अनुष्ठान में सेवा का कार्य सर्वश्री रोहित अग्रवाल, सुमित(शैंकी) केडिया, आयुष टिवड़ेवाल, अनमोल टिवड़ेवाल ने सेवा देकर कराया।
बाबा का हुआ महातिलक और श्रृंगार
भगतजी के नाम से लोकप्रिय मोहनदासजी महाराज, जीतेंद्रजी ने बाबा के मंडल में निरंतर पांच घंटे तक खाटू वाले श्री श्याम बाबा की पंरपरा के अनुसार बाबा को स्नान, केसर चंदन, इत्र का महातिलक का भावपूर्ण श्रृंगार किया। मंड(मंदिर) के सभी कार्य उन्होंने स्वयं अपने करकमलो से कर के मंडल के भक्तों कार्यकतार्ओं को आशीष दिया।
श्री श्याम मंदिर का विधिवत उद्घाटन श्री श्याम मंदिर खाटू के अध्यक्ष मोहनदासजी महाराज के पावन सानिंध्य मे जगतगुरू शंकराचार्य, गोवर्धन पीठ के स्वामी निश्चलानंदजी महाराज के करकमलो से शिलालेख का अनावरण-उद्घाटन संपन्न हुआ।
जगतगुरु और निश्चलानंद जी का भक्तिमय स्वागत
जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंदजी स्वामी शनिवार की दोपहर रांची पहुंचे। हटिया रेलवे स्टेशन पर मंडल के सर्वश्री रामचंद्र दारूका श्याम सुंदर रूंगटा, राजेंद्र टिवड़ेवाल, कमल लोहिया, श्याम सुंदर शर्मा, राजीव केडिया तथा महेश धानुका ने जगत्गुरू की आरती कर, फुलमाला पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। श्याम बाबा के लोकप्रिय भजनों के गायक जयशंकर चौधरी, पाठवाचक संदीप सुलतानिया सहित अनेक भजन गायक भी रांची पहुंच गये। उनका संजय सर्राफ, सुरज लोधा आदि ने रेलवे स्टेशन तथाएयरपोर्ट पर स्वागत किया।