रांची: झारखंड विकास मोर्चा अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर 18 मई को राज्यभर में चक्का जाम करेगा। विधानसभा सभागार में आयोजित झाविमो की कार्यसमिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है। कार्यसमिति की बैठक के बाद झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जनता के हक और माटी की लड़ाई को पार्टी जारी रखेगी। इसके लिए झाविमो राज्य क ी प्रमुख समस्याओं को राजनीतिक मुद्दा बनायेगा। पार्टी आनेवाले एक साल के भीतर राज्य में अनुकूल परिस्थितियों के लिए सरकार को बाध्य कर देगी। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सभी महापुरुषों ने जमीन लूट के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। यह संघर्ष अभी भी जारी है। अब भी सरकार आम लोगों की जमीन लूटकर कॉर्पोरेट घरानों को दे रही है। जमीन लूट के खिलाफ संघर्ष करनेवाले झाविमो विधायक प्रदीप यादव को आधा दर्जन मामले में आरोपी बनाकर जेल में डाल दिया गया, लेकिन अब इस संघर्ष को पार्टी आगे ले जायेगी। उन्होंने कहा कि चक्का जाम से जरूरी सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। पार्टी के कार्यकर्ता टोली बनाकर वाहन मालिकों से आंदोलन के लिए समर्थन मांगेंगे। इससे पहले 16 मई को मशाल जुलूस निकाला जायेगा।
Previous Articleरांची विवि को बी ++ की रैंकिंग
Next Article महिलाओं के नाम मुफ्त में जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री
Related Posts
Add A Comment