कोलकाता. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को प.बंगाल के घाटाल में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने जय श्रीराम कहने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। शाह ने कहा- ममता राज्य में लोगों को जय श्रीराम नहीं बोलने दे रहीं हैं। यह चौकाने वाला है कि भारत में राम का नाम नहीं लिया जाएगा तो क्या पाकिस्तान में जय श्री राम बोला जाएगा। भगवान राम देश की संस्कृति का हिस्सा हैं, उनका नाम लेने से कोई नहीं रोक सकता। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। यह पश्चिम मिदनापुर का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि ममता बनर्जी अपनी कार रोककर जय श्रीराम के नारे लगाने वालों को डांटती दिख रहीं हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version